17 फरवरी को PM मोदी करेंगे पटना मेट्रो का शिलान्यास, कुछ ऐसा होगा रूट।
केंद्रीय कैबिनेट ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है. पटना मेट्रो के पहले फेज के लिए 13000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. जानकारी के मुताबिक 17 फरवरी को पीएम मोदी पटना मेट्रो का शिलान्यास कर सकते हैं. पटना मेट्रो परियोजना की मंजूरी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है और कहा है कि इससे बिहार के विकास को नया आयाम मिलेगा.
पहले चरण में दानापुर से मीठापुर बस स्टैंड तक मेट्रो का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इससे पहले पटना मेट्रो को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की मंजूरी मिल चुकी है।।
Be First to Comment